सेवा अस्पताल हो या क्षेत्र , जनसेवा में विशेष नाम है विधायक डॉ.नीरज बोरा का
संवेदनशीलता से ओतप्रोत हैं उत्तर विधानसभा सीट प्रत्याशी डॉ.नीरज बोरा
कहा जाता है कि संवेदनशील इंसान ही, जनप्रिय राजनेता हो सकता है और संवेदनशीलता ही चिकित्सक को कुशल चिकित्सक बनाती है। और यह दोनो ही योग्यताएं भाजपा के विधायक और वर्तमान में उत्तर विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी डॉ.नीरज बोरा के व्यक्तित्व में शुमार हैं। इनका यह व्यक्तित्व, उनके साथ क्षेत्र की जनता में स्पष्ट देखने को मिलता है। इतना ही, सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं से युक्त सेवा हास्पिटल के स्वामी •ाी हैं डॉ.बोरा। जहां पर कार्पोरेट सेक्टर के अस्पतालों के बीच, बहुत की कम शुल्क पर गरीब व आम मरीजों को बेहतर इलाज तो उपलब्ध करा ही रहें हैं, बावजूद, रोजाना कोई न कोई अत्यंत गरीब मरीजों के परिवार जन उनके पास पहुंचते हैं, जिन्हें न केवल बड़ी से बड़ी व बेहतर इलाज सुनिश्चित करते हैं बल्कि दवाएं आदि का शुल्क भी माफ कर, अपनी संवेनशीलता का अहसास आमजन को कराते हैं।
विरासत में मिली, राजनीति में कदम रखने का निर्णय
वर्ष 1967 में जन्मे डॉ.नीरज बोरा ने एमबीबीएस व पीजी करने के बाद वर्ष 1993 में, सीतापुर रोड पर सेवा हास्पिटल स्थापित कर शुरु किया और अपने कुशल प्रबन्धन और चिकित्सकीय परामर्श से, कम समय में न केवल मरीजों में अटूट विश्वास स्थापित कर लिया, बल्कि मरीजों की बढ़ती भीड़ जरूरत के अनुसार कम शुल्क में डायलिसिस यूनिट स्थापित कर दिया, इसके बाद एक के बाद एक स्पेशियलिटी अस्पताल में स्थापित होती गई। डॉ.नीरज बोरा की संवेदनशीलता, यहीं नही थमी, बल्कि वृहद स्तर पर जनसेवा करने के लिए उन्होंने अपने पिता कद्दावर नेता डॉ. डीपी बोरा से विरासत में मिली, राजनीति में कदम रखने का निर्णय लिया और वर्ष 2017 में लखनऊ की उत्तर विधानसभा सीट से विजय हासिल की और विधानसभा पहुंच गये। विधानसभा पहुंचने के बाद, डॉ.बोरा ने राजसी ठाठबाट नहीं गांठें, बल्कि अस्पताल से लेकर क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति तक समस्याओं के समाधान में जुटे रहें। कोरोना महामारी के दौरान, क्षेत्र में डॉ.नीरज बोरा ने केवल 24 घंटे स्थानीय लोगों के लिए मुस्तैद रहें बल्कि सेवा अस्पताल में आने वाले समस्त मरीजों को हर जरूरत उपलब्ध कराने में खुद व उनका पूरा परिवार सदस्य, जुटे रहें। वर्तमान में क्षेत्र की जनता के समक्ष है जहां जनता खुद आगे बढ़कर, अपने नेता डॉ.नीरज बोरा का अभिनंदन कर रही है।