Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजराजनीतिलाइफस्टाइलस्वास्थ्य
रात्रि कर्फ्यू में मिली 1 घंटे की छूट, अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें व बाजार
लखनऊ। यूपी में कोरोना का संक्रमण का प्रभाव लगातार कम पड़ता जा रहा है, नये मरीजों के घटते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने रात्रि कर्फ्यू की अवधि में ढील दी है। मुख्य सचिव दुगार्शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार रात्रि कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया है। जबकि अबतक रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक है। इसे अब एक घंटा घटाकर रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर दिया गया है। इससे पहले प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों को भी खोलने के आदेश दे दिया गया है। नौवीं से 12वीं तक स्कूल सात फरवरी से खुल चुके हैं जबकि पहली से आठवीं कक्षा तक स्कूल कल 14 फरवरी सोमवार से खुलेंगे। वहीं प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय सोमवार से शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे।