उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशमनोरंजनराजनीति

पिछड़ों में फूट डालकर राज करने का सपना देख रहे हैं: केशव मौर्या

चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुये नेता क्या जाने गरीबों का दर्द

लखनऊ । उपमुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए इन दलों को लुटेरों की पार्टी करार दिया है। उन्होंने कहा कि चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए नेताओं ने कभी गरीब का दर्द नहीं समझा। ऐसे भ्रष्टाचारियों और दलालों को सबक सिखाना होगा। मौर्या ने कहा कि गरीबी में पलने वाले प्रधानमंत्री मोदी के दिल में गरीब और देशवासी रहते हैं। उन्होंने गरीबों और समाज के दबे कुचलों का दर्द समझा और देश को लुटने से बचाया। उसी का नतीजा है कि गरीबों के पक्के मकान, शौचालय बन रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है।

सपा, बसपा और कांग्रेस के शासन में पैसा लूटने की होड़ रहती थी

उप मुख्यमंत्री मौर्या, बुधवार को बांदा में कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के शासन में योजनाओं का पैसा लूटने की होड़ रहती थी। उनका सड़क छाप कार्यकर्ता भी फार्च्यूनर से चलता था। पूर्व पीएम राजीव गांधी ने ख़ुद कहा था कि दिल्ली से 100 रुपया चलता था और लाभार्थी तक 15 रुपये पहुंचते थे। मौर्या ने सवाल कि आखिर 85 रुपये कहां जाता था? उन्होंने कहा यह 85 रुपया सपा, बसपा और कांग्रेस के बेईमानों की जेब में जाता था। इस लूट को प्रधानमंत्री मोदी ने रोका है।

अखिलेश यादव किसी पिछड़े नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करें

अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश कहते हैं कि भाजपा सरकार में पिछड़े वर्ग का बड़ा अपमान हुआ। जबकि अखिलेश पिछड़े वर्ग के सबसे बड़े दुश्मन हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब वह सीएम थे, तो किस पिछड़े वर्ग के नेता को डिप्टी सीएम बनाया। यदि वह पिछड़ों के हितैषी हैं, तो किसी पिछड़े नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करें, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकते हैं। वह केवल पिछड़ों में फूट डालकर राज करने का सपना देख रहे हैं, लेकिन वह कभी पूरा नहीं होने वाला है। मौर्या ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि अखिलेश, मुलायम सिंह सल्तनत के आखिरी सुल्तान साबित होंगे। यह सच साबित होने जा रहा है। अखिलेश 2022 के चुनाव में जीत भूल जाएं, 2027 में भी उनका नंबर नहीं आने वाला है।

लाल टोपी पहनने से नहीं बचेंगे अपराधी
उप मुख्यमंत्री श्री मौर्या ने कहा कि आजकल लाल टोपी वाले बहुत दिखाई दे रहे हैं। गुंडे और अपराधी भी जालीदार टोपी पाकेट में रखकर लाल टोपी धारण कर चुके हैं, लेकिन वह भले लाल टोपी पहन लें, कोई अपराधी गुंडा बच नहीं पाएगा। केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्लेग के समय मे जितने लोग बीमारी से नही मारे थे उतने भूख से मरे थे,लेकिन कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री ने नेतृत्व में गरीबों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया गया।


इस मौके पर दर्जा प्राप्त मंत्री बाबू राम निषाद, प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत, सांसद आरके सिंह, विधायक प्रकाश द्विवेदी, कमलावती सिंह, रामकेश निषाद आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button