राज्य कर्मियों की तरह डिप्लोमा फार्मासिस्ट, केजीएमयू व निगमों का भी निर्णय हो : वीपी मिश्र
मुख्यमंत्री के निर्णयों का स्वागत
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की किस्त, कैशलेज इलाज, 31 दिसंबर 2001 तक के संविदा कर्मचारियों के विनियमितीकरण के निर्देश का स्वागत कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने किया है। उन्होंने आशा व्यक्त है कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट, केजीएमयू, स्थानीय निकायों, राजकीय निगमों, आउटसोर्सिंग-संविदा कर्मचारियों के नियमावली पर भी इसी माह निर्णय हो जाएगा । मुख्य सचिव के निदेर्शानुसार वेतन समिति की बैठक इसी माह में शुरू हो जाएगी समिति वेतन विसंगतियों पर पर भी निर्णय हो जाएगा, विभिन्न वर्गों की सेवा नियमावलियों पर भी माह दिसंबर में निर्णय करने का आग्रह किया है।
श्री मिश्र ने मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि सभी विभागों के सामवर्गो का कैडर पुनर्गठन व पद नाम परिवर्तन पर भी शीघ्र निर्णय कराए व विभागीय मांगों पर अपर मुख्य सचिव-प्रमुख सचिव- विभागाध्यक्ष को निर्देशित करें कि संघ से वार्ता करके समस्याओं को समाप्त कराएं। ताकि स्थिति सामान्य हो सके। विभागीय स्तर पर समस्याओं का समाधान न होने से कर्मचारी आंदोलित हो रहे है और ज्यादा तर माँगो पर सहमति व्याप्त है क्रियान्वयन लम्बित है ।