Uncategorized

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने दी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सफल छात्रों को बधाई

लखनऊ, 25 अप्रैल। आज घोषित हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणामों पर उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने प्रदेश के सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी है।

अपने बधाई संदेश में नितिन अग्रवाल ने कहा कि यह सफलता छात्रों के कठिन परिश्रम, अटूट लगन और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि छात्रों ने चुनौतियों का दृढ़ता से सामना करते हुए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।

राज्यमंत्री ने आगे कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएँ छात्रों के जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ होती हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सफल छात्र अपनी प्रतिभा और ज्ञान के बल पर भविष्य में भी सफलता के नए शिखर छुएंगे और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

up vidhansabha upadhyakshya election
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल

Related Articles

Back to top button