Uncategorized

स्वास्थ्य महानिदेशक बनी डॉ.लिली सिंह एवं डीजी परिवार कल्याण डॉ.रेनू श्रीवास्तव वर्मा

लखनऊ। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का नया मुखिया स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.लिली सिंह को बनाया गया है। साथ ही परिवार कल्याण विभाग का महानिदेशक डॉ.रेनू श्रीवास्तव वर्मा को नियुक्त किया गया है। शासन द्वारा निर्देश के बाद दोनों ही अधिकारियों ने अपना-अपना पदभार संभाल लिया है।
ज्ञातव्य हो कि 30 जून को निर्वतमान स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.वेदव्रत सिंह के सेवानिवृत्त हो गये। उनके सेवानिवृत्त होने पर परिवार कल्याण विभाग में महानिदेशक डॉ.लिली सिंह को, स्वास्थ्य महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ.रेनू श्रीवास्तव वर्मा को नियुक्त किया गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.लिली सिंह, परिवार कल्याण विभाग के पूर्व वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षिका रह चुकी हैं। इसके पूर्व लंबे समय से विभिन्न अस्पतालों में विभिन्न पदों पर मरीजों को सेवाएं दे रही हैं।

Related Articles

Back to top button