मरीजों को सुविधाएं देने में लोकबन्धु अस्पताल अव्वल
लखनऊ। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं और मरीजों की संतुष्टि आदि को लेकर, प्रदेश में चल रही कायाकल्प योजना अंतर्गत, लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ को राजधानी स्थिति अस्पतालों में प्रथम स्थान मिला है। साथ ही संयुक्त चिकित्सालयों में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उक्त योजना अंतर्गत अस्पताल प्रशासन को 6 लाख रूपये का प्रोत्साहन धनराशि प्राप्त होगी।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि कायाकल्प का एसेसमेंट अक्टूबर माह में डॉ सुधा वर्मा एवं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर परवेज के नेतृत्व में आई टीम ने किया था । लोक बंधु अस्पताल का राष्ट्रीय स्तर का एनक्यूएएस एवं लक्ष्य का एसेसमेंट 22, 23 व 24 मार्च को किया जायेगा। जिसके लिए ऐससर टीम दूसरे प्रांत से आयेगी। एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन के बाद लगभग 36 लाख रुपए प्रति वर्ष 3 वर्षों तक अस्पताल को मिलेगा जिसमें 25% अस्पताल के कर्मचारियों को मिलेगा। डॉ त्रिपाठी ने उम्मीद जताते हुये कहा कि सभी कर्मचारियों के सहयोग से हम एनक्यूएएस व लक्ष्य का सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेंगे। अस्पताल को प्रथम पुरुस्कार मिलने पर निदेशक डॉ दीपा त्यागी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसके सक्सेना ने अस्पताल के समस्त कर्मचारियों को बधाई दी ।