उत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

स्वास्थ्य भवन मिनिस्ट्रीयल एसो. चुनाव में संजय रावत अध्यक्ष और सर्वेश बने महामंत्री

महानिदेशालय मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन स्वास्थ्य भवन लखनऊ के द्विवर्षीय

लखनऊ। स्वास्थ्य महानिदेशालय में शुक्रवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के चुनाव में बीते 3 चुनाव अर्थात 6 वर्ष से महामंत्री , संजय कुमार रावत ने अध्यक्ष पर भारी विजय प्राप्त की है। इसके अलावा महामंत्री पद पर पहली बार सर्वेश यादव ने विजय हासिल की है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्वास्थ्य निदेशालय मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन



चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय मिनिस्ट्रयल एसोसिएशन स्वास्थ्य भवन लखनऊ के द्विवर्षीय चुनाव की जानकारी देते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार रावत ने बताया कि चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुए थे, मतदान की गणना के बाद परिणाम शनिवार को घोषित हुए हैं। उन्होंने बताया कि वो स्वयं, बीते तीन चुनाव में महामंत्री पद पर विजय प्राप्त कर चुके हैं, उसके पहले 6 साल संयुक्त मंत्री पर काबिज रहा हॅू। उन्होंने बतायाकि कर्मचारियों की समस्याओं और सुविधाओं का ध्यान रखना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। नई कार्यकारिणी, कर्मचारियों की आम राय के बाद सकारात्मक कार्यो की रूपरेखा तैयार करेंगी, जिसे भविष्य में अमल में लाना है।

नवनिर्वाचित महामंत्री स्वास्थ्य निदेशालय



A


विजय टीम-

अध्यक्ष संजय कुमार रावत, उपाध्यक्ष कौशल कुमार, महामंत्री पद पर सर्वेश यादव, संयुक्त मंत्री पद पर ज्ञान प्रकाश, कोषाध्यक्ष पद पर लोकेश यादव, इसके अलावा संगठन मंत्री पद पर मनोज कुमार यादव, आडिटर पर मनीष शर्मा, स.प्रचार मंत्री सुशीला थापा निर्विरोध चुनी गर्इं।

विजयी प्रत्याशियों ने किेसे कितनों मतों से हराया


अध्यक्ष पद हेतु – प्राप्त मत
श्री संजय कुमार रावत 129
श्री अविनाश कु० श्रीवास्तव 46
श्री शैलेन्द्र कुमार भारती 24

उपाध्यक्ष पद हेतु-
श्री कौशल कुमार 102
श्री राजीव चौधरी 80
श्रीमती याशना शर्मा 79
श्री उत्कर्ष श्रीवास्तव 54
श्री वैभव दीक्षित 50


महामंत्री पद हेतु-
श्री सर्वेश यादव 113
श्री जयंत वर्मा 53
श्री विवेक शुक्ला 33

संयुक्त मंत्री पद हेतु-
श्री ज्ञान प्रकाश 125
श्री अमित चौधरी 95
श्री दीपक कुमार 80
श्री आशुतोष कु० श्रीवास्तव 51


कोषाध्यक्ष पद हेतु-
श्री लोकेश यादव 164
श्री इंद्रेश मणि त्रिपाठी 32

Related Articles

Back to top button