Uncategorized

मोदी के जन्मदिन पर लोहिया संस्थान ने लगाया चार दिवसीय रक्तदान शिविर पहले दिन मोहनलालगंज में एकत्र हुआ 41 यूनिट रक्त


लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गोमती नगर डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा चार दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। उक्त क्रम में पहले दिन शुक्रवार को मोहनलालगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। शिविर में भारतीय युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और 41 यूनिट रक्त एक्त्र हुआ।

उक्त जानकारी देते हुए संस्थान की निदेशिका डॉ.सोनिया नित्यानंद ने बताया कि दूसरे दिन शनिवार को संस्थान के ब्लड बैंक में ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संचालित किया जायेगा। जिसमें संस्थान के शिक्षक, चिकित्सक व कर्मचारीगण, रक्तदान करेंगे। शिविर में मिलने वाला रक्त, जरूरतमंद मरीजों को बिना डोनर उपलब्ध कराया जायेगा।

Related Articles

Back to top button